12 दिवसीय पाईका नृत्य प्रशिक्षण का समापन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चोगा आदारडीह में मंगलवार को 12 दिवसीय पाईका नृत्य प्रशिक्षण समापन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, उप प्रमुख दीपक कुमार साहू,उमाकांत महतो, ठाकुर दास महतो,कमला कांत महतो, अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार प्रभात कुमार महतो आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय ,पर्यटन ,कला संस्कृति ,खेल कुद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तीय सांस्कृतिक सहायता अनुदान योजना के तहत मानभूम सांस्कृतिक समिति आदारडीह के द्वारा आयोजित 12 दिवसीय पाईका नृत्य प्रशिक्षण सह प्रस्तुति का समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार महतो ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में हो नृत्य,पाईका नृत्य, कुरमाली नृत्य, पड़सा नृत्य,संथाली नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाईका नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त युवा कलाकारों ने भी पाईका नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं 12 दिवसीय पाईका नृत्य प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कालीपद महतो ने कहा कि हमारी प्राचीन कला संस्कृति धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर नये युवा पीड़ी को कला संस्कृति से जोड़ने का यह अच्छा पहल है।
उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग अपने भाषा और संस्कृति को ग्रहण नही कर पर संस्कृति को ग्रहण कर रहे हैं,जो चिंता का विषय है। उन्होंने भाषा और संस्कृति को बचाए रखने का अपील किया। वहीं अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मानभूम सांस्कृतिक समिति के द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक महतो, हृदय रंजन महतो, समिति के सचिव सीताराम महतो,गुलाब सिंह मुण्डा, अनुरोध पातर ,शंभूनाथ कालिंदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
