झामुमो ने भाजपा के अवैध खनन आरोप को बताया बेबुनियाद

चाईबासा: झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने भाजपा नेता मधु कोड़ा द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए अवैध खनन के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। लागुरी ने कहा कि मधु कोड़ा द्वारा नोआमुंडी डी सी चौक से आयरन ओर से लदे ट्रकों को नोआमुंडी थाना के हवाले करने के बाद जांच में सभी कागजात सही पाए गए।

जिला प्रशासन ने सभी कागजातों की छानबीन की और किसी प्रकार की कोई त्रुटि या अवैध नहीं पाया गया। इसके बाद सभी आयरन ओर से लदे ट्रकों और चालकों को नोआमुंडी थाना से छोड़ दिया गया।
लागुरी ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ जुमला और झूठा कार्य करती है। उनका उद्देश्य आम जनता को गुमराह करना और राजनीतिक उल्लू सीधा करना है। झामुमो के नीति और नियत से जिले की जनता भली भांति जानती है और भाजपा के झूठे आरोपों में नहीं आएगी।