LatestNews

5 लाभुकों के बीच सुकर का किया गया वितरण

Report shivnath Mahato

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 5 लाभुकों के बीच सुकर का वितरण कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया।

5 सुकर पालकों के बीच 5-5 सुकर एवं पौष्टिक आहार व गमला आदि का वितरण किया गया। सुकर का देखभाल, पौष्टिक आहार, रखरखाव के संबंध में पशु पालन पदाधिकारी ने जानकारी भी दिया। इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो ने कहा कि लाभुकों ने कहा कि सुकर पालकों द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें आज 5 लाभूकों के बीच सुकर का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट में चार मादा और एक नर सुकर दिया गया है। कुल 5 लाभूकों को 25 सुकर दिया गया। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार एवं गमला ,दवा आदि दिया गया।लाभुको को सुकर पालन के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही इस दौरान लाभुकों को रख रखाव की जानकारी भी दी गई। मौक़े पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो,, धनराज महतो आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *