Newsझारखण्डसरायकेला

पीएचसी तिरुलडीह में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर मुखिया ने सौंपा डीसी को ज्ञापन 

 

 

ईचागढ़ : गुरुवार को तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। इस मांग पत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह में डिजिटल एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासॉउन्ड मशीन उपलब्ध कराने और बेड की संख्या बढ़ाने समेत कई मांग शामिल है। वहीं, मुखिया सुधीर सिंह मुंडा के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर उपायुक्त ने जल्द तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा बढ़ाने का भरोसा दिया है।

 

मांगपत्र सौपे जाने के बाद जानकारी देते हुए तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने कहा कि कुकड़ू प्रखंड का गठन वर्ष 2009 में ईचागढ़ और नीमडीह प्रखंड से अलग करके किया गया था, ताकि क्षेत्र का विकास हो। लेकिन अभी भी कुकडू प्रखंड के लोग आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के अस्पताल या जमशेदपुर, रांची जाने को विवश हैं।

15 साल के बाद भी कुकडू में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नहीं हुई है। कहा कि कुकड़ू प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में भी चयनित किया गया है। लेकिन अबतक व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कुकड़ू प्रखंड में जबतक एक सामुदायिक स्वास्थ्य(सीएचसी) केंद्र का निर्माण न हो जाए, तबतक तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा बढ़ाने की मांग की है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *