“पोटका हाता की गीता देवी कुंभ मेला से सुरक्षित वापस, परिजनों में खुशी का माहौल”
कुंभ मेला में भगदड़ में गायब हुई पोटका हाता की गीता देवी अपने सूझबूझ से जमशेदपुर पहुंची, जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
गीता देवी कुंभ मेला में अपने परिवार के साथ गई थीं, लेकिन भगदड़ में वह अपने परिवार से अलग हो गईं। लेकिन अपने सूझबूझ और हिम्मत के बल पर वह जमशेदपुर वापस आ गईं।
गीता देवी के घर वापस आने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके परिजनों ने उनके सुरक्षित घर वापस आने पर जय भोलेनाथ का जयकारा लगाया।
इस अवसर पर गीता देवी के परिवार ने कहा कि वे भगवान भोलेनाथ के आभारी हैं कि उनकी बेटी सुरक्षित घर वापस आ गई। उन्होंने कहा कि यह भगवान की कृपा है कि गीता देवी सुरक्षित घर वापस आ गईं।
