सरायकेला-खरसावां में जिला सीएसआर समिति की बैठक सम्पन्न, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
सरायकेला-खरसावां में जिला सीएसआर समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने अध्यक्षता की।
उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय से हो तो और बेहतर तरीके से इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सीएसआर राशि के उपयोग को लेकर योजनाओं के चयन में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, खेल, रोजगार सृजन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए श्री अजय तिर्की समेत विभिन्न कंपनियों के सीएसआर हेड/मैनेजर व अन्य वरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।