मनरेगा सप्ताह का समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुक हुए सम्मानित
ईचागढ़ : मनरेगा योजना के अंतर्गत 02 फरवरी 2025 से मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा था। जिसका 08 फरवरी 2025 को समापन हो गया। मनरेगा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बागवानी योजना के लाभुक एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही योजनाओं में सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करने वाले मेट को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कुकड़ू प्रखंड के बीपीओ रामलगन उरांव ने कहा कि मनरेगा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सजग करना था। मौक़े पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायत में प्रखंड स्तर से एक़- एक नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था।
