Newsझारखण्डसरायकेला

गुरुनानक हॉस्पिटल ने झिमड़ी में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 240 मरीजों का हुआ इलाज

 

 

   

ईचागढ़: गुरुनानक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, मानगो जमशेदपुर के द्वारा रविवार को नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत भवन में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनहित में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया।

इसमें जनरल फिजीशियन डॉ. आर के बर्णवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जयदेव नंदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वी के सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार और डॉ. जे प्रसाद शामिल थे। गुरुनानक हॉस्पिटल की ओर से मरीजों के लिए मुफ्त शुगर जांच और दवाओं का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में कुल 240 मरीजों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इसकी जानकारी अस्पताल के प्रबंधक राजपाल सिंह ने दिया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *