शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा रथ सरायकेला पहुंची, नपं पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया स्वागत
सरायकेला,: – शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा रथ सरायकेला पहुंची, जहां नपं पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने सपरिवार ज्योति कलश रथ, वेद माता गायत्री एवं अखंड दीप का पूजन एवं आरती कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मनोज चौधरी ने कहा कि ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है और लोगों को शांति का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता के माध्यम से लोग अपने जीवन की समस्याओं को सुलझा सकते हैं और सही मार्ग पर चल सकते हैं।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी शंभू नाथ अग्रवाल, राजेश साहू, त्रिलोचन महतो, सतनारायण साहू, बनवारी लाल चौधरी, कमला देवी एवं महिला बहिनें भी उपस्थित थीं।