Newsझारखण्डसरायकेला

राजनगर में 18 वर्षीय युवक की आत्महत्या, जामुन के पेड़ से फंदे के सहारे लटकर दी जान”

 

 

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। तुमूंग पंचायत के बेलडीह गांव में 18 वर्षीय पलटन हेंब्रम ने अपने घर के बाहर जामुन के पेड़ से फंदे के सहारे आत्महत्या कर ली है। घटना बीती रात की है, जब ग्रामीणों को सुबह इसकी जानकारी मिली, तो इलाके में सनसनी फैल गई।

 

बताया जा रहा है कि मृतक पलटन हेंब्रम अपने गले में हमेशा एक गमछा लपेट रहता था। घटना के दौरान उसने यह गमछा और अपने कपड़े के बेल्ट को जोड़कर फंदा बनाया और जामुन के पेड़ पर बांधकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

मृतक के मामा संजय हांसदा ने बताया कि पलटन एक मिलनसार और सहयोगी युवक था। वह सभी कार्यों में सहयोग करता था, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *