LatestNewsNews postझारखण्डमनोरंजनसरायकेला

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न, 56 पत्रकारों को मिला 5 लाख का बीमा पत्र

खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, गम्हरिया बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, खरसावां एजीएम राजेश राम सहित प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

इस दौरान प्रेस क्लब से जुड़े 56 पत्रकारों को पांच-पांच लाख का बीमा पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों ने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के कार्यों की सराहना की। यह प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का चौथा वनभोज था।

क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारों के लिए न्यूनतम 10 लाख का बीमा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य के तमाम पत्रकार संगठनों को मनोरंजन के साथ पत्रकारों के हितों पर भी बात करनी चाहिए।

 

कार्यक्रम में महासचिव रमजान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, संरक्षक मोहम्मद दिलदार अंसारी, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष अरुण कुमार मांझी, रासबिहारी मंडल, प्रमोद सिंह, विपिन कुमार वार्ष्णेय, प्रवक्ता संजय मिश्रा, अजय कुमार, उमाकांत कर, बलराम पांडा, सुमित सिंह, दयाल लायक, के. दुर्गा राव, सुनील गुप्ता, विश्वरूप पांडा, नवीन प्राधन, संजय सत्पथी, शंभू सेन, रवि सेन, अफ़रोज़ मल्लिक, संतोष साहू, विद्युत महतो, रविकांत गोप, दीपक महतो दशरथ प्रधान, कल्याण चंद्र पात्रो, बाणेश्वर महतो, अमित कुमार, निलेश पांडे, वेंकटेश गोंडर, शशांक शेखर परमेश्वर गोराई आदि शामिल थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *