नव कुंज महायज्ञ का विधायक सविता महतो ने किया उद्घाटन
ईचागढ़ :ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोनार पातकुम परगना सोलोआना कमेटी द्वारा आयोजित पातकुम ईचागढ़ में श्री श्री नवकुंज महायज्ञ का उद्घाटन रविवार को विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया।चौथा वर्षीय नव कुंज नाम महायज्ञ का उद्घाटन के बाद शुभारंभ किया गया।उद्घाटन में मुख्य रूप से ईचागढ़ के अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव,प्रमुख गुरू पद मार्डी,मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा उपस्थित थे।वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि पातकुम,
ईचागढ़,गौरांगकोचा सहित आस पास के गांवों के सामुहिक प्रयास से इतना बड़ा आयोजन किया गया है, इस तरह का आयोजन से लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी एकता और सात्विकता बढ़ता है।मालूम हो कि 4 वर्षों से कोल्हान प्रमंडल में एकमात्र पातकुम में ही नव कुंज नाम महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है।नव कुंज में 56 संकीर्तन दल भाग लिया है,जो विभिन्न नौ मंदिरों में लगातार नौ दिन रात अखंड हरी नाम संकीर्तन चलते रहेगा।नौ दिवसीय नव कुंज का 24 फरवरी को समापन होगा।नव कुंज महायज्ञ में झारखंड , बंगाल,उड़ीसा क्षेत्र से प्रतिवर्ष लगभग लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और हरी नाम श्रवण करते हैं।मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मंडल,सचिव अमर नाथ यादव,जटल महतो,झामुमो नेता काबलु महतो,कालीनाथ आदित्य देव,हेमंत कुमार महतो,निखिल रंजन,निताई उरांव,कृष्ण किशोर महतो,स्वपन आदित्य सिंहदेव,अमित सिन्हा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
