मंईयां सम्मान योजना के पैसे महिलाओं के खाते में नहीं आये, सरकार ने बताया क्यों हो रही देरी
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के पैसे महिलाओं के खाते में पिछले 2 महीने से नहीं आये हैं. जनवरी और फरवरी महीने के पैसे महिलाओं के अकाउंट में सरकार ने अब तक ट्रांसफर नहीं किये हैं. इस पर एक बड़ा अपडेट आया है कि जनवरी और फरवरी दोनों महीने का पैसा एक साथ मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे.
मंईयां सम्मान पर सबसे ताजा अपडेट यह है कि करीब 18 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार (Aadhaar Card) से लिंक्ड नहीं हैं. यही वजह है कि लाभुकों को छठी किस्त अब तक नहीं मिल पायी है. इस बीच, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों का सत्यापन और ‘आधार’ को बैंक खाते से जोड़ने की प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो गयी, तो लाभुकों के अकाउंट में एक साथ दो माह की राशि यानी पूरे 5,000 रुपए भेज दिये जायेंगे.
हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने बड़ी बात कही है कि कुछ भी हो जाये, हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना रुके चलती रहेगी. कहा कि योजना की सहायता से महिलाएं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रही हैं. बच्चों के साथ अपनी भी जरूरतें पूरी कर रहीं हैं. इसलिए यह योजना आगे भी चलती रहेगी. ¹