12 से 15 मार्च तक राजनगर के भुईयानाचना में अखंड हरी नाम संकीर्तन आयोजन
राजनगर के भुईयानाचना में श्री श्री बैकुंठ धाम राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा आगामी 13 मार्च से अखंड हरी नाम संकीर्तन आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 108 कुंवारी कलस यात्रा, अखण्ड राधा गोबिन्द युगोल नाम 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन होगा।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
– 12 मार्च 2025: गंधा दिवासः पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।
– 13 मार्च 2025: सुबह 7 बजे कुंवारी कलस यात्रा निकाली जाएगी।
– 13 मार्च 2025: सुबह 10 बजे से अखण्ड राधा गोबिन्द युगोल नाम 16 प्रहर का शुभारंभ होगा।
– 15 मार्च 2025: महंत विदाय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्री श्री गौरांग महाप्रभु का हरि प्रेम प्रसाद वितरण किया जाएगा।