शीर्षक: रेनबो स्मार्ट स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर के बड़ाकूना बेड़ा में स्थित रेनबो स्मार्ट स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरायकेला खरसावां के प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, उत्कल सेमलानी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ सतपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। रेनबो स्मार्ट स्कूल के डायरेक्टर साधन ज्योतिषी ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब से गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा प्रदान करना है।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विद्यार्थियों को एनुअल स्पोर्ट्स का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि रेनबो स्मार्ट स्कूल जैसा स्कूल चलाना काबिले तारीफ है।