सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
ईचागढ़:- तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू ब्लॉक के समीप एक बाइक से करीब रात 10 बजे दो युवक कुकड़ू से अपने गांव सिरूम जा रहे थे।उसी वक्त बाइक अनियंत्रित हो गए जिससे दोनों युवक सड़क में गिर गए, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायल को तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।जँहा प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया।दोनो घायल युवक का नाम अजबंर कुम्हार,उम्र-25,नीलकंठ कुम्हार उम्र-23 है।दोनों युवक निमडीह थाना अंतर्गत सिरुम गांव के रहने वाले है।
