Uncategorized

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

 

सरायकेला :-अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा नारी सशक्तिकरण वर्ष 2024-25 के उपलक्ष में शक्ति संवर्धन 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन फुटबॉल मैदान आदित्यपुर में किया जा रहा है।

इस आयोजन की तिथि 10, 11 और 12 मार्च निर्धारित की गई है। भूमि पूजन का कार्य आज दिनांक 2 मार्च 2025 को संध्या 4:00 बजे से फुटबॉल मैदान में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर जनार्दन प्रसाद जी और पत्नी ने पूजन कार्य संपन्न किया। गायत्री परिजन दूर-दूर से इस अवसर पर उपस्थित हुए। भूमि पूजन कार्यक्रम महिला पुरोहित सुषमा बहन जी ने संपन्न किया।

इस आयोजन में 10 तारीख को कलश यात्रा निकलेगी, संध्याकालीन गीत संगीत प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 11 तारीख को प्रातः 8:00 से वैदिक पूजन के 51 कुंडली गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ होगा और 12 तारीख को भी नियमित रूप से योग प्रशिक्षण के साथ-साथ गायत्री यज्ञ होंगे, उसके बाद संध्याकालीन भव्य दीप महायज्ञ कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम में जेएमएम सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राम शर्मा जी, वासुदेव प्रसाद, दीनानाथ शर्मा, सत्य प्रकाश साहू जी, मनीष जी, शेखर जी, एएम श्रीवास्तव, बुचुन जी, चंदन जी, दिनेश जी, श्याम नारायण शर्मा के साथ-साथ बसंती दीदी, बिंदु दीदी, रेखा पॉल, संगीता दीदी, दिवाकर जी, रीना बहन इत्यादि लोग लगे थे। वार्ड पार्षद नथुनी सिंह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *