Newsझारखण्डसरायकेला

सरायकेला में टफ सील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज

सरायकेला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-3 में स्थित टफ सील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने जेएलकेएम पार्टी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कंपनी से जबरन निकाले गए कांग्रेस महतो के समर्थन में कंपनी गेट को जाम कर दिया, जिससे उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया।

 

जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने बताया कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं दे रहा है, पीएफ और अन्य सुविधाओं से वंचित कर रहा है, और रिटायरमेंट के समय मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।

 

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के सामने चार मुख्य मांगें रखीं:

 

– *उचित वेतन और सुविधाएं*: मजदूरों को उचित वेतन और पीएफ जैसी सुविधाएं दी जाएं।

– *रिटायरमेंट के बाद मुआवजा*: मजदूरों को रिटायरमेंट के बाद उचित मुआवजा दिया जाए।

– *स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता*: स्थानीय मजदूरों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाए और बाहरी ठेकेदारों की नियुक्ति पर रोक लगे।

– *श्रम विभाग की जांच*: श्रम विभाग मजदूरों की स्थिति की जांच करे और उचित कार्रवाई करे।

 

प्रेम मार्डी ने कहा कि जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होंगी, वे 24 घंटे या उससे अधिक समय तक धरने पर बैठे रहेंगे। इस धरने में जेएलकेएम जिला अध्यक्ष दीपक महतो, इचागढ़ विधानसभा प्रत्याशी तरुण महतो, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनामणि मार्डी, वासुदेव, सहदेव, मनोज, बी.के. महतो समेत सैकड़ों मजदूर शामिल रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *