कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल बनाये रखा जाए और सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अविलंब छात्र संघ चुनाव करायी जाए
सोहन महतो, प्रदेश सचिव, AIDSO
ईचागढ़ विगत 1 मार्च को पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने और साथ मे विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को लेकर आंदोलनकारी छात्रों के ऊपर शिक्षा मंत्री का काफिला का गाड़ी चढ़ा दिया गया था जिससेे कई छात्र ग़ंभीर रूप से घायल हुए, इस बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ छात्र संगठन AIDSO पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी की और से विगत कल 3 मार्च को राज्यव्यापी विरोध दिवस हड़ताल का आह्वान किया गया था और इस घटना के विरोध मे उतरे आंदोलनकारी छात्रों के साथ तृणमूल छात्र परिषद के छात्र और साथ मे टीएमसी के गुंडावाहिनी व पुलिसी गठजोड़ द्वारा बर्बर हमला किया गया। इसके खिलाफ में व सशक्त छात्र आंदोलन संगठित कर कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल को बचाने के लिए *आज 4 मार्च को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) के केंद्रीय परिषद द्वारा अखिल भारतीय संकल्प दिवस का आह्वान किया गया था। इसी क्रम मे आज सिंहभूम कॉलेज चांडिल कॉलेज गेट मे संकल्प दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए AIDSO झारखंड प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे न्याय संगत छात्र आंदोलन मे पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किया गया इस बर्बरतापूर्ण अपराध का कड़ी निंदा करते है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग करते है साथ ही मांग करते है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों मे अविलंब छात्र संघ चुनाव कराया जाए और कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल को बनाये रखा जाए।
आज इस कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो, जिला सचिव प्रभात कुमार महतो, कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक साथ मे राजा प्रमाणिक, समीर कुमार महतो, रिनटु, सुखराम व अन्य छात्र उपस्थित थे।
