Newsझारखण्ड

झारखंड विधानसभा में प्रदूषण, पर्यटन और शिक्षा पर चर्चा, सरकार ने दिए कई आश्वासन

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन मंगलवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के फ्लाई ऐश से छह पौंड (तालाब) भरने और गरगा नदी से होकर दामोदर नदी में फ्लाई ऐश गिरने का उल्लेख किया।

 

इस पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रताप ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर सप्ताहभर में रिपोर्ट मांगी गई है। सरयू राय ने कमेटी में दोषियों को शामिल करने का आरोप लगाया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

 

इसके अलावा, विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा को पर्यटक नगरी घोषित करने की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने बताया कि इसके लिए 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। विधायक राज सिन्हा ने प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का पालन नहीं होने का मुद्दा उठाया, जिस पर उद्योग मंत्री संजय सिंह यादव ने कहा कि आवश्यकता होने पर पॉलिसी में परिवर्तन किया जाएगा।

 

इसके अलावा, झारखंड सरकार ने हाल ही में 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *