पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जाहेर थान में मनाया बाहा पर्व, पत्रकारों के साथ माथा टेका
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बाहा पर्व के पावन अवसर पर अपने ग्राम जिलिंगगोड़ा स्थित जाहेर थान में पत्रकारों के साथ माथा टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान संथाली रीति-रिवाज से नायके बाबा के द्वारा पूजा अर्चना की गई। मौके पर इंडिया न्यूज़ वायरल के संपादक संतोष कुमार, पत्रकार रास बिहारी मंडल, पत्रकार संजय सत्पथी, पत्रकार सचिन मिश्रा एवं ज़िला के कई पत्रकार पारंपरिक परिधान में नजर आए।