जयराम महतो का विवादित बयान: झारखंड के 1 लाख 36 हजार करोड़ के बकाये को बताया राजनीतिक मुद्दा
जयराम महतो के बयान ने झारखंड की आदिवासी-मूलवासी जनता के अधिकारों के मुद्दे को एक नए दिशा में मोड़ दिया है। जयराम महतो ने 1 लाख 36 हजार करोड़ के बकाये को राजनीतिक मुद्दा बताया है, जो कि पहले बीजेपी द्वारा बेबुनियाद बताया जाता था ¹। यह बयान जयराम महतो के उसी व्यक्ति के मुंह से आया है जो आदिवासी-मूलवासी जनता के अधिकारों की मांग करते हुए आंदोलन कर विधायक बने थे।
अब यह सवाल उठता है कि क्या जयराम महतो बीजेपी की राह पर चलने लगे हैं? उनके बयानों में राज्य की आदिवासी-मूलवासी जनता के प्रति संजीदगी और हमदर्दी का अभाव दिखाई देता है। यह भी सवाल उठता है कि क्या जयराम महतो सही होमवर्क करके विधानसभा में आ रहे हैं या नहीं?
यह मुद्दा और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम यह जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने भी झारखंड का केंद्र सरकार पर बकाये 1 लाख 36 हजार करोड़ को लौटाने का आदेश दिया था ¹।