राजनगर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, थाना प्रभारी ने नष्ट की महुआ शराब की भट्टी
राजनगर में होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पाटाकोचा के जंगल किनारे नहर के पास एक अवैध महुआ शराब की भट्टी को नष्ट किया। इस दौरान करीब 3 ड्राम में रखे 200 केजी जावा महुआ को मौके पर विनिष्ट किया गया।
राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के दौरान अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।