विधायक सबिता महतो ने ईचागढ़ प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो ने ईचागढ़ प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। यह परियोजना लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला द्वारा 29 लाख 27 हजार की लागत से पूरी की जाएगी। विधायक सबिता महतो ने कहा कि यह परियोजना बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और विद्यालय प्रबंधन समिति एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी मांग की गई थी।
इसके अलावा, विधायक सबिता महतो ने नीमडीह प्रखंड़ के तोनकोचा गांव में प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त वर्ग का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह परियोजना लघु सिंचाई प्रमंडल जिला अनावर्द मद से लगभग 19 लाख के लागत से पूरी की जाएगी।
