ईचागढ़ में जेएसएलपीएस के महिलाएं बना रही पलाश के फूल से हर्बल गुलाल
प्रखंड परिसर में बीडीओ और सीओ ने किया स्टॉल का उद्घाटन
ईचागढ़ : फागुन के महीने में हर तरफ पलाश के फूल खिले है।होली की तैयारियों भी जोरों पर है।ईचागढ़ के जेएसएलपीएस की महिलाएं पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बना रही है। स्वयं सहायता समूह के सदस्य हर दिन जंगल और खेतों से पलाश के फूल इकठ्ठा करते है।इसके बाद फूलों को सूखा कर हर्बल गुलाल तैयार किया जाता है। यह अबीर बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे महिलाओं को लाखों रुपये का आय हो रही है। 20 किलोग्राम पलाश के फूल से एक किलोग्राम अबीर बनता है।इसे महिलाएं 200 ग्राम के पैकेट में पैक करती है, जिसकी कीमत 60 रुपये है।यह गुलाल पलाश फ्लाश मार्ट को दिया जाता है,जंहा से बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाता है। पलाश मार्ट ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए बनाया गया है।
प्रखंड परिसर में बीडीओ और सीओ ने किया स्टॉल का उद्घाटन
ईचागढ़ प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बनाया गया हर्बल अबीर गुलाल का स्टॉल मंगलवार को लगाया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा, अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद एवं बीपीएम मनोहर टोप्पो आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर एफटीसी नरेश कुमार, भुवानी महतो, कुलदीप कुमार,विश्वजीत महतो,बिनीता कुमारी सहित कई स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल थे।
