होली पर्व को लेकर तिरुलडीह पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम जांच अभियान
ईचागढ़ : सरायकेला- खरसवाँ जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के शहीद चौक में होली पर्व को देखते हुए बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं एंटी क्राइम जांच अभियान तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान दो पहिया एवम चार पहिया गाड़ी की जांच कि गई वहीं हेलमेट ना पहनने पर चेतावनी देखकर छोड़ दिया गया एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने का आदेश दिया गया और लोगो को हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला के सभी थाना अंतर्गत वाहन जांच एवं एंटी क्राइम अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों को चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा की इसके बाद अगर यातायात नियम का उल्लंघन हुआ तो सीधा चालान किया जाएगा | वहीं लोगों को वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखने तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करने एवं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित की मदद करने की अपील भी की जा रही है। यह अभीयान अभी लगातार जारी रहेगा और दिन में तीन बार जगह बदल बदल कर जांच किया जाएगा |
