Newsझारखण्डराजनीति

Kisan Mazdoor Sangh President Rajesh Mahato joins JBKSS

झारखंड के खतियानियों के अधिकार के लिए पार्टी में शामिल हुआ. झारखंड पूर्वजों की कुर्बानी से मिली है. झारखंड राज्य अलग होने के होने के 24 साल होने के बाद भी झारखंडियों का अधिकार नहीं मिला. जमीन नौकरियां, खनिज, जल, जंगल, जमीन छीनी जा रही है, इसे बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है उक्त बातें किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश महतो ने कही।

हजारीबाग में आयोजित जनसभा महापंचायत में राजेश महतो अपने समर्थकों के साथ जेबीकेएसएस पार्टी में शामिल हुए,पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो व केंद्रीय सचिव संजय महतो ने उन्हें शामिल कराया, जफर इमाम, फणी भूषण गोप, वीरेंद्र नाथ गोप, अख्तर अंसारी, अजय मुंडा, फुलेश्वर ठाकुर, सजल रजवार, पांडव बाउरी, नित्यानंद महतो, निभाई मंडल, कमल महतो, अजय मुंडा, दिनेश महतो, मेघनाथ गोस्वामी, शंकर महतो, गऊर महतो, विधान कुमार, यूनिस अंसारी, भरत महतो व अन्य भी पार्टी में शामिल हुए।
मौके पर जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव फरजान खान, मोतीलाल महतो, विजय सिंह, रिजवान अंसारी, राजेश रत्न, पूजा कुमारी व अन्य मौजूद रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *