गम्हरिया प्रखंड में जेएलकेएम को मिला बड़ा समर्थन, आजसू के कई पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल
खरसावां विधानसभा के अन्तर्गत गम्हरिया प्रखंड में विभिन्न पार्टियों से आज जेएलकेएम के सदस्यता लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में श्रीमान संजय जारिका जी के नेतृत्व में आजसू के कई पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता जेएलकेएम में शामिल हुए।
इस अवसर पर जेएलकेएम के सुबोध कु महतो (विधानसभा प्रभारी), विजय महतो (प्रखंड अध्यक्ष), संजय जारिका (केंद्रीय सदस्य), नुनुराम महतो सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
आजसू के जिन पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जेएलकेएम की सदस्यता ली, उनमें बिमल कुमार महतो (पूर्व प्रखंड सचिव आजसु), नंदलाल महतो (पूर्व प्रखंड संगठन सचिव आजसु), भरतलाल महतो (पूर्व पंचायत अध्यक्ष टेंटोपोसी आजसु) सहित कई अन्य शामिल हैं।