LatestNewsNews postझारखण्डधर्मसरायकेला

देख लीजिए गम्हारिया थाना की रामनवमी को लेकर तैयारी की ज़मीनी हकीकत

report- Dashrath Pradhan 

राम नवमी के अवसर पर अखाड़ा दल के लोग व्यापक रूप से तैयारी कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है और आवश्यक घोषणाएं भी की गई हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बताती है।

 

गम्हारिया थाना क्षेत्र में हुड़दंगी अपने मोटरसाइकिलों के साइलेंसर मॉडिफाई कर ट्रिपल लोड तेज गति से चला रहे हैं। उनकी आवाज़ इतनी तेज है कि कान के पर्दे फाड़ देने के लिए काफी है। लेकिन गम्हारिया थाना के दरवाज़े से होते हुए दिन में कई सो बार गुजरने के वावजूद इन हुड़दंगियों की आवाज़ पुलिस तक नहीं पहुँच रही है जो कि आश्चर्यजनक है।

 

देखे वीडियो :-

 

जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर निकलने से डर लगता है, क्योंकि इन हुड़दंगियों के कारण हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने आगे कहा कि इन हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए न तो गम्हारिया थाना और न ही ट्रैफिक थाना कोई कार्रवाई कर रही है। सभी यातायात सुगम के नाम पर चेकिंग और वसूली में लगे हुए हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *