समाज सेवी महेश कुमार साहू होंगे जेएलकेएम में शामिल
गम्हरिया: समाज सेवी महेश कुमार साहू जल्द ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी में होंगे शामिल, जेएलकेएम पार्टी केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई के संपर्क बने हुए है श्री गोराई ने महेश कुमार साहू को प्रशंसा करते हुए बताए है कि इनका जनहित में काम करने की तरीका तारीफे काबिल है, उन्होंने नि स्वार्थ भाव से कोई मुद्दे पर विभाग को पत्र लिख कर अवगत कराते रहें है, इन्हें एक अच्छी प्लाटफॉर्म की जरूरत है ।