कुकड़ू में सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरण, विधायक को नहीं मिला आमंत्रण
बीडीओ सह सीडीपीओ भी कार्यक्रम से नदारद, आमंत्रण नहीं मिलने से विधायक ख़फ़ा
ईचागढ़ : गुरुवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया़। मौके पर परियोजना अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यरत 80 सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया़। कार्यक्रम में सिर्फ कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय ही मौजूद रही। हालांकि कुकड़ू प्रखंड की सीडीपीओ सह बीडीओ राजश्री ललिता बाखला भी स्मार्टफ़ोन वितरण कार्यक्रम में नदारद रही। इस संबंध में सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय से पूछे जाने पर कहा कि बीडीओ महोदया जिला में कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पायी। इधर कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। इस संबंध में विधायक सविता महतो से दूरभाष पर पूछे जाने पर कहा की मुझे कार्यक्रम से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में ही थी यदि कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता तो अवश्य कार्यक्रम ने शामिल होतीं। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे पहले नीमडीह और चांडिल प्रखंड में आयोजित स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। कुकड़ू के कार्यक्रम में क्यों आमंत्रित नहीं किया गया था इसका कारण पूछा जाएगा।
