राजनगर सरायकेला मार्ग पर सारंगपोसी स्कूल के समीप कोयला लदा ट्रेलर पलटा
राजनगर – सरायकेला मुख्य मार्ग पर सारंगपोसी गांव में तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी पलटने के बाद चालक फरार हो गया। घटना गुरुवार दिन के लगभग ग्यारह बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रेलर ( ओडी 11 एडी 6920) काफी तेज रफ्तार से राजनगर की ओर आ रहे रही थी। जैसे ही सारंगपोसी गांव के तीखे मोड़ पर पहुंचा। ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक वाहन छोड़कर चालक भाग गया। यह भी बताया जाता है कि गाड़ी के चालक नशे में धुत्त था। जिस वक्त गाड़ी पलट गई गनीमत रहा कि वहाँ कोई नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। जहां गाड़ी पलटी वहाँ सड़क से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिल्कुल सटा हुआ है। जहां स्कूल की चार दीवारी भी नहीं है, जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिस रफ़्तार से सड़क पर बड़ी गाड़ियां चल रही हैं। स्कूली बच्चों के लिए यहाँ खतरा बना हुआ है।