बीजाडीह स्कूल के विद्यार्थियों को स्पाॅन्सरशिप योजना के बारे दी जानकारी
राजनगर : जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने गुरुवार को राजनगर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीजाडीह में छात्र- छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पाॅन्सरशिप योजना के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे अनाथ एवं एकल परिवार के बच्चे ले सकते हैं। जिनकी घर की परिस्थिति दयनीय है। नियमानुसार जांच पड़ताल के उपरांत पात्र लाभुक का आवेदन को स्वीकृत किया जाता है। जिसके बाद सरकार की तरफ से स्पाॅन्सरशिप का लाभ मिलता है। यह स्पाॅन्सरशिप बच्चे या बच्ची के पढ़ाई लिखाई में खर्च के लिए होता है। इस मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार महतो, सुशील कुमार महतो ,मुनीराम माझी ,सुशील कुमार राऊत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।