राजनगर के गोपीनाथपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास: ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत
राजनगर प्रखंड के टीटीडीह पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गाँव में ज़िला परिषद मद से कुल 56 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। आज ज़िला परिषद सदस्य (भाग-17) आमोदिनी महतो ने इसका विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।
इस दौरान आमोदिनी महतो ने कहा कि यहाँ के लोगों को इलाज के लिए राजनगर सीएचसी जाना पड़ता था, लेकिन अब इस उपकेंद्र के बन जाने से लोगों को यहीं इलाज मिल जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी।
ग्रामीण बेबी साहू ने कहा कि रात के अंधेरे में महिलाओं को डिलीवरी के दौरान राजनगर जाना पड़ता है, जो काफी पीड़ादायक होता है। यह उपकेंद्र बन जाने से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान आदर हातु ग्राम प्रधान भगवती प्रसाद राउत, गोपीनाथपुर ग्राम प्रधान रत्नाकर साहू, कपिल बिशय, सुखदेव महतो, राकेश मोहंती, मिलू राउत एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।