दर्द की घड़ी में साथ खड़ा है प्रेस क्लब: संजीव कुमार मेहता के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे
सरायकेलाः पत्रकार संजीव कुमार मेहता को लगा ब्रेन हेमरेज
सरायकेला-खरसावां जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए हैं। उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार अगला 24 घंटा बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रेस क्लब की आपात बैठक
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की टीम एक्शन में आ गई और एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में संरक्षक संतोष कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव रमजान अंसारी और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे
प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्राउड फंडिंग के जरिए महज चंद घंटों में पचास हजार रुपये जुटाए और अस्पताल में जमा कराया। अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब परिवार अपने पदाधिकारी के साथ खड़ा है और पैसों की कोई कमी नहीं होने देगा।
सहयोग की अपील
अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने सिविल सोसाइटी, उद्यमी संगठनों और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों के साथ जब-जब विपदा आई है, सिविल सोसाइटी और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है।