अवैध खनन पर सख्ती, कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समीप पुलिस-प्रशासन का जांच अभियान, माफियाओं में मचा हड़कंप
इस जांच अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी सतेन्द्र पासवान और तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया।

*ईचागढ़ :* कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार देर शाम अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई। इस जांच अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी सतेन्द्र पासवान और तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया। प्रशासन ने औचक जांच अभियान चलाते हुए अवैध रूप से हो रहे बालू खनन और परिवहन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। मौके पर कई संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई संदिग्ध लोग मौके से फरार होते देखे गए। अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान में तिरुलडीह थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। प्रशासन की तरफ से स्पष्ट संकेत दिया गया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
