पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
चांडिल : रविवार को नारायण प्राइवेट आईटीआई चांडिल में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जटाशंकर पांडे के नेतत्व में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमले में जो निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई उनलोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता जटाशंकर पांडे ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमले में जो निर्दोष पर्यटको की हत्या हुई उसके लिए हमलोग प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते है कि खून के एक एक कतरा का हिसाब पाकिस्तान से लिया जाय और अब समय आ गया है कि भारत सरकार को इस आतंकी हमले के खिलाफ सरकार को सख्त करवाई करना चाहिए और संभव हो तो पाकिस्तान के ऊपर चढ़ाई भी करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी के उस कदम का जो सिंधु जल समझौता को स्थगित किया गया है उसकी हमलोग सराहना करते है। सरकार जो भी कर रहा है आतंकबाद के खिलाफ इसके लिए पूरी देश की जनता उनके साथ है और आशा ही नहीं पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इस अभियान में सफ़ल होगी और आतंकबाद को गृहमंत्री तथा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जड़ से मिटा दिया जाएगा। हमलोग मुर्शिदाबाद में जो घटना हुई है जिस तरह से अत्याचार पश्चिम बंगाल में हो रहा है इसके लिए हमलोग पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते है। अब तो झारखंड में भी सराइकेला जिला के झीमरी जैसे गांव में भी जो घटना हो रही है लवजिहाद से कम नहीं है जो बच्ची का अपहरण हुए है अभी तक मिली नहीं है। प्रशासन के ध्यान नहीं देने के चलते यदि इस तरह की घटना होती है तो हमलोग को समझ जाना चाहिए कि झारखंड में जंगल राज हो गई है और यहां पर जितने भी अपराधी है वह हाथ से बाहर हो रहा है। ऐसा अपराधी घटना की हमलोग निंदा करते है। इस अवसर पर एडवोकेट निखिल कुमार प्रिंसिपल जयदीप पांडे, सुधीश कुमार, देवाशीष मंडल, शुभम साहू, मोहन सिंह, आदित्य गोप,पवन महतो,अजय मंडल, गौरव महतो, सशी प्रकाश महतो, कृष्ण पद महतो आदि उपस्थित रहे।
