Newsझारखण्ड

ब्रेकिंग न्यूज़: टाटा स्टील गेट पर जाम, राहगीरों ने की वार्ता की मांग

 

 

सरायकेला/गम्हारिया: टाटा स्टील के तीन नंबर गेट पर राहगीरों ने जाम लगा दिया है। दुग्धा पंचायत के कुछ युवा अपने काम से गम्हारिया जा रहे थे, तभी कंपनी के रास्ते से गुजरते समय उनके ऊपर काली गीली डस्ट गिर गई, जिससे उनके कपड़े पूरी तरह से खराब हो गए। इससे आक्रोशित युवकों ने कंपनी गेट को जाम कर दिया है।

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि टाटा स्टील गम्हारिया हमेशा से प्रदूषण फैलाने का काम करती है। कई बार स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं। आसपास के क्षेत्र में पेड़-पौधे काले पड़ गए हैं, घरों में काला धूल जमा हो जाता है, तालाब प्रदूषित हो चुके हैं और मवेशी प्रदूषित घास खाकर बीमार पड़ते हैं।

 

आक्रोशित युवा पवन प्रधान ने कहा कि उनके साथ कई बार ऐसा हो चुका है, लेकिन कंपनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। राहगीरों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। सड़क के ऊपर से कंपनी कई जगह बेल्ट पार कर रही है और हमेशा उनमें से काली गीली धूल गिरती रहती है, जिससे राहगीरों को बहुत तकलीफ होती है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को।

 

युवाओं ने मांग की है कि कंपनी प्रबंधन उनके साथ वार्ता करे और इसका स्थाई समाधान निकाले, अन्यथा गेट जाम रहेगा और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *