पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नेहा सिंह राठौर पर केस
लखनऊ के हजरतगंज थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और वीडियो शेयर किया।

कवि अभय प्रताप सिंह की शिकायत
गुडंबा वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने अपनी पोस्ट में राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और धर्म एवं जाति के आधार पर एक समुदाय के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देने का काम किया है।
एसीपी हजरतगंज का बयान
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया।
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ आरोप
शिकायत में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपनी पोस्ट में आतंकी हमले में मारे गए लोगों पर सवाल उठाए और देशविरोधी बातें कीं। इससे समाज में तनाव और अशांति फैल सकती है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।