राजनगर गोबिंदपुर सड़क हादसे में डीवीस के दो बिजली मिस्त्री घायल

राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोबिंदपुर बिजली उपकेंद्र में कार्यरत बिजली मिस्त्री कान्हु ज्योतिष और चंद्रदीप पासवान को पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।

हादसे के बाद अज्ञात हाइवा मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को सड़क पर पड़ा देख पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के करीबी चतुर्भुज प्रधान ने अपनी निजी वाहन से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कान्हु ज्योतिष की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया, जिसके बाद उनके सहकर्मियों ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया।
कान्हु ज्योतिष के सर पर गहरी चोट लगी है। घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन में लग गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि कान्हु ज्योतिष और चंद्रदीप पासवान उर्फ चंदू गोबिंदपुर सीमेंट दुकान से अपने मोटरसाइकिल से राजनगर की ओर जा रहे थे, तभी हाता की ओर से आ रहे तेज हाइवा ने उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया।