विधायक नें जयदा मंदिर में किया सीड़ी घाट एवं अन्य कार्य का शिलान्यास

लघु सिचाई प्रमंडल सरायकेला अंतर्गत पर्यटन मद के तहत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के जयदा मंदिर में सीड़ी घाट एवं अन्य कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक सविता महतो नें विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया।

इस दौरान विधायक नें कहा कि मंदिर में सीड़ी घाट एवं अन्य कार्य का निर्माण 13 लाख 84 हाजार 89 रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक नें कहा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य होने से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।
