“झारखंड में बंपर बहाली: 8000 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें कैसे करें आवेदन”

झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में जल्द ही 8000 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है। इन पदों में असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही शामिल हैं।

कारा विभाग ने 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। इसके अलावा जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही के पदों पर भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां होंगी। सभी पदों पर नियुक्तियां स्थायी आधार पर की जाएंगी।
नियुक्ति प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा शामिल होगी। कक्षपाल पदों के लिए अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी, जिसमें पुरुषों के लिए 6 मिनट और महिलाओं के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।