“गिरिडीह: पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद”

गिरिडीह में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी

गिरिडीह जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ 154वीं बटालियन और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि इस बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया।
सुरक्षा बलों ने पारसनाथ के जोकाई नाला और गार्दी के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में हथियारों को सिंटैक्स की टंकियों में भरकर जमीन के अंदर गाड़े हुए बरामद किए।
इस संयुक्त कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सी.एच. तोम्बा सिंह शामिल थे।
गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों में भी इस अभियान को लेकर सुरक्षा और राहत की भावना देखी जा रही है।