Big Breaking- सरायकेला में गौवंश चोरी और कटाई का मामला, ग्रामीणों में आक्रोश

सरायकेला ज़िला के गमहरिया थाना अंतर्गत दुग्धा गाँव में गौवंश चोरी और कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के गाँव से लगातार गौवंश चोरी हो रहे हैं और उन्हें काटकर बाहर सप्लाई किया जा रहा है। इस विषय में थाना को भी सूचना दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों ने खदेड़कर 4-5 लोगों को पकड़ लिया
ग्रामीणों ने एकजुट होकर रंगे हाथ दबोचने का प्लान तैयार किया और गौवंश काटने की जानकारी पाकर ग्रामीण झुरखुली फाटक के समीप बंद पड़े वल्लभ स्टील कंपनी के अंदर पहुँचे। ग्रामीणों को आते देख गौवंश काट रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने खदेड़कर एक लड़के को पकड़ लिया और उसे गम्हारिया थाना को सौंप दिया। ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक इस सरगना में दुग्धा गाँव, झुरकुली गाँव एवं मुरुमडीह गाँव के आदिवासी समुदाय के लोग सामिल है जो लगातार गौवंशियों को अपना शिकार बना रहा है। सरगना का मास्टरमाइंड झुरकुली का रहने वाला है।
पुलिस का बयान
गम्हारिया थाना का कहना है कि गौवंशी ट्रेन से कटा था, जिसे कुछ लड़के लेकर जा रहे थे और इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
