Kankani youth died of accident, Villagers vandalized the police station- कनकनी युवक की दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़
(रिपोर्ट- कुमार अशोक)
Dhanbad:- मंगलवार की देर शाम कनकनी के युवक रवि भुईया (उम्र 25 साल) की ट्रक के चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही चालक कपिल वाजपेयी ने भागकर ट्रक को थाने के सामने लगाकर थाना मे आत्मसमर्पण कर दिया। मौके पर लोयाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर आनन-फानन मे शव को पोस्टमार्डम के लिए धनबाद भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शीयो का कहना है कि उक्त युवक अपनी मोटर साइकिल से लोयाबाद मोड जा रहा था, बारिश होने की वजह से युवक की मोटरसाइकिल फिसल गई जिस वजह से व गिर गया, मौक़े पर विपरीत दिशा से आती ट्रक ने उनको चपेट मे ले लिया जिस कारण युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना जब मृतक के परिजनों को मिलि तो उनके परिजन और ग्रामीण दौडते भागते थाना पहुंचने लगे देखते देखते ग्रामीणों की भारी भीड थाने मे इकठा हो गई।ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक चालक को जनता को सोप दिया जाय और दुसरी बात का एतराज थी कि मृतक के परिजनो को बिना सूचना दिए कैसे पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।
रोड पर मौजूदा भीड ने सर्वप्रथम धनबाद कतरास मुख्यमार्ग को जाम कर आगजनी के साथ उग्र प्रर्दशन व तोड फोड़ करने लगे, मामला उस समय ज्यादा बिगड गया जब बेकाबू भीड़ ने थाना में घुसकर केंदुआडीह थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की करने लगे, तत्पश्चात पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया।लाठी चार्ज से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और आक्रोशित ग्रामीणो ने पुलिस और थाना पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव मे पुटकी के अवर निरीक्षक दीलिप रंजन के अलावा दर्जनो पुलिस बल को चोटे लगी।
स्थिति को नियंत्रण करने के लिए दर्जनो थाना के प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस बल को धनबाद से मंगा लिया गया। स्थिति अनियंत्रित होने की खबर पर ग्रामीण आरक्षी अधिक्षक कपिल चौधरी, विधि व्यावस्था आरक्षी उपाधिक्षक दीपक कुमार, प्रशिक्षु आरक्षी उपाधिक्षक अर्चना खलको व बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश प्रजापति द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। रात 12 बजे के करीब ग्रामीण एस०पी० के नेतृत्व मे फ्लेग मार्च निकाला गया फिलहाल स्थिति नियंत्रण है फिर भी थाना के आस पास भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद है वही ग्रामीण एस० पी० का कहना है कि ट्रक कंटेनर की चपेट मे आने से रवि भुईया नामक युवक की मौत हो गई थी जिसके कारण ग्रामीण ने थाना का घेराव कर पत्थर बाजी की गई जिसमे दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए है उपद्रबियो की पहचान कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।