LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Kuchai Football Tournament JBKSS Member Sidhharth Hanhaga chief guest- एसएससी क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Kuchai : सरस्वती पूजा के अवसर पर कुचाई प्रखंड अंतर्गत तोड़ांगडीह में SSC क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच आदित्य स्पॉटिंग व डीएस ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट 3-2 से आदित्य स्पॉटिंग की टीम ने जीत दर्ज कराई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह JBKSS के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटासेगोई पंचायत के मुखिया लुदरी हेम्ब्रम शामिल हुए।

अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया।विजेता टीम आदित्य स्पोर्टिंग को खस्सी सह 15 हजार एवं उपविजेता रहे डीएस ब्रदर्स की टीम को 10 हजार सह खस्सी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।वही तीसरे स्थान पर रहे बलराम एफसी की टीम को 5 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स की टीम को 4 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि पांचवें स्थान पर रहे रंगामाटी व छठे स्थान पर रहे चोके राजनगर की टीम को 4-4 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि फुटबॉल झारखंड का लोकप्रिय खेल है। खेल से खिलाड़ी मानषिक रूप से स्वस्थ रहते है। खिलाड़ियों को नशा पान से दूर रहना चाहिए, नशा से खिलाड़ी और परिवार बर्बाद होता है।मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो,महेश्वर महतो,लखिन्दर महतो,रामविलास महतो,सोनाराम महतो,विष्णु कुमार महतो,वासुदेव महतो,प्रदीप प्रमाणिक,अगणिराम महतो,तिलक महतो,माधव महतो आदि उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *