DC saraikelaLatestNewsNews postसरायकेला

सरायकेला ज़िला के नवनिर्मित टाउनहॉल से गरजे सीएम चंपई सोरेन बोले फ़र्क़ साफ़ है

नगर में BJP ने बनाई आलीशान पार्टी ऑफिस, JMM सरकार ने नगरवाशियों को दी मॉर्डन टाउन हॉल की सौग़ात

Saraikella:- आज सीएम चंपई सोरेन ने सरायकेला के नवनिर्मित टाउन हॉल की फ़ीता काटकर विधिवत उद्धाटन किए साथ ही नगर वासियों को करोड़ों की सौगात दी।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को सरायकेला नगर वासियों को 317 करोड़ 38 लाख 95 हजार रुपये की सौगात दी साथ ही सरायकेला के विकास के लिए 204 योजनाओं की आधारशिला रखी।

उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम ने 11,617 लाभुकों के बीच 34 करोड़ 29 लाख 10 हजार 731 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया, मौक़े पर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक पब्लिक दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर राज्य के समृध्दि की कामना की। जिसके बाद उन्होंने प्रख्यात कवि, स्वतंत्रता सेनानी तथा सामाजिक कार्यकर्ता उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किए।

टाउनहॉल में मौजूद लोगो को सांसद गीता कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी बारी-बारी से संबोधित किए।

इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में नगर वासियों को जल्द ही सरायकेला कि कायापलट करनी की भरोसा दिलाई। उन्होंने कहा सरकार सरायकेला छऊ अकादमी को लेकर गम्भीर है जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि छऊ कलाकारों की वजह से सरायकेला को पहचान मिली है इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरायकेला को संवारना सरकार की प्राथमिकता है। धार्मिक स्थलों के स्वरूप को नई पहचान देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरायकेला में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा, इसमें स्थानीय भूमिपुत्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

मौक़े पर सीएम सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्य को अशांत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय एजेंसियों का सम्मान करते हैं, मगर भेदभाव नहीं होनी चाहिए है। हेमंत सोरेन बेदाग़ है इसलिए बीजेपी की वाशिंग मशीन नहीं सच का रास्ता चुना और आज उन्हें जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा एजेंसी चाहते हैं जो आदिवासियों के जमीन की जांच करें।

खरसावां में बंद पड़े अभिजीत कंपनी को लेकर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधा कहा ग़रीबो के ज़मीन का अधिग्रहण हुआ ना उचित मुआवज़ा मिला और ना ही रोज़गार।
आगे उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास योजनाओं को विपक्ष पचा नहीं सकी और आज उन्हें सलाखों के पीछे भिजवा दिया। विपक्ष आयुष्मान कार्ड का गला फाड़ फाड़कर प्रचार करती है लेकिन इसकी असलियत ये है कि राज्य के अधिकतर बड़ा अस्पताल इसको स्वीकार नहीं करते।

आगे अपनी संबोधन में उन्होंने कहा कि 2027 तक राज्य में सबका पक्का आवास होगा, ज़िला में पाँच पार्क बनेगी जिस में आपके बच्चे खेलेंगे कूदेंगे और अपनी शारीरिक-मानशिक विकास करेंगे। इस दौरान उन्होंने समाज को नशा से दूर रहने की हिदायत दी साथ ही कहा शिक्षा पर ज़्यादा ध्यान दे। नशा से समाज को दूर रखने के लिए सरकार हड़िया बेचने वालियों को 50,000 की आर्थिक सहयोग भी दे रही है ताकि व ये छोड़कर कोई अच्छी व्यवसाय कर सके। वही मोके पर जिला अध्यक्ष डॉ सुभेन्दू महतो, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, लिपु मोहंती, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छायाकांत गोराई, अमृत महतो, नगर उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रधान, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष लालू हंसदा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *