खून बेशकीमती है, पैसे से ख़रीदी नहीं जा सकतीआज दोगे, ज़रूरत के वक्त कल पाओगे-गोपाल महतो
भीमखाँदा धार्मिक स्थल में लगा ब्लड डोनेशन कैम्प, निशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर
Saraikella/Rajnagar:- रविवार को राजनगर प्रखंड अन्तर्गत भीमख़ादा धार्मिक स्थल में भीमखाँदा सेवा ट्रस्ट, श्री साइ सेवा संस्थान, कोल्हान इंट्रेफक्टिर एवं जिला चिकित्सा सहायता केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से ब्लड डोनेशन कैम्प, निसुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन जल संसादन विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का छेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर फ़ायदा उठाया, सेकड़ो की संख्या में लोगो ने श्वास्थ्य जाँच करवाया और दवाई ली।
नेत्र जाँच के साथ लोगो को तत्काल चसमा भी दिया गया, चसमा पाकर बूढ़े बुजुग्रों के चेहरे में ख़ुसी नज़र आई।वही लगे ब्लड डोनेशन कैम्प में भी सेकड़ो की संख्या में छेत्र के लोगो ने ब्लड डोनेट किया।
मौक़े पर मौजूद झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ने कहा रक्त की कोई क़ीमत नहीं होती ये ख़रीदा नहीं जा सकती, आज आप दोगे कल ज़रूरत में आपको मिलेगा।
मेरे लगातार कोशिश रहती है कि छेत्र के लोगो को लाभ पहुँचे चाहे स्वास्थ्य लाभ हो या योजनाओं का लाभ।
इस दौरान उन्होंने छेत्र के लोगो को समाज हित में काम करने की सलहा दी साथ ही नशा पान से दूर रहने की हिदायत दी।
इस दौरान भीमखाँदा ट्रस्ट द्वारा संचालित मस्ती की पाठसाला के कुछ छात्रों को खुजली की बीमारी थी जिनका जाँच कर स्किन क्रीम एवं दवाइयाँ मुहैया करवाई गई।
वही मोके पर भीमखंदा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ रुद्रप्रताप महतो, गोपाल महतो (सचिव) , रामकृष्ण महतो, दोलगोविंद महतो,जागेश्वर महतो, नकुल महतो, बंगाल टूडु, मनसा महतो, अशोक महतो, धीरेन महतो, चेतन कालिंदी, भैरव महतो, जुगुल किशोर महतो, अनिल महतो, बलराम सोरेन, छुटु राम महतो, विशाल महतो, उत्तम महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे.