JamshedpurLatestNews

चेंगजोड़ा में पुल निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल, आक्रोश, जिला पार्षद से शिकायत, किया निरीक्षण

घाटशिला :-( सिद्धार्थ आनंद) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत घाटशिला प्रखंड के चेंगजोड़ा के समीप निर्माणाधीन पुलिया की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया है. बताया जाता है कि 28 फरवरी की रात चेंगजोड़ा के पास निर्माणाधीन पुलिया का काम चल रहा था. इस दौरान सरिया ढह गया. इस घटना में कार्यरत मजदूर बाल बाल बच गए.

हालाँकि कुछ मजदूरों को हल्की चोटें भी आयी है. घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुँचे. कार्यस्थल पर संवेदक का कोई भी आदमी मौजूद नही था. श्रीमती मुर्मू ने कार्यरत मजदूरों से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने रात में मजदूरों से काम लेने पर आपत्ति जतायी. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की भारी कमी है. प्राक्कलन के मुताबिक काम नही हो रहा है. मजदूरों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है.

ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा. श्रीमती मुर्मू ने विभाग के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात करते हुए मामले की जाँच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का दिशानिर्देश दिया. जानकारी हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत चेंगजोड़ा से कालापाथर तक भाया दीघा होते हुए 13.8 किमी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल जमशेदपुर की देखरेख में चंदेल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी लागत लगभग साढ़े 13 करोड़ है. इस मौके पर कालचिति के मुखिया वैद्यनाथ मुर्मू, जितेन महतो, बुलेट महतो, भादो मुर्मू, मंगल मार्डी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *