Social Media users Worried-फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन यूज़र्स हो रहे परेशान, जाने वजह
Desk
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फरवरी 2024) को अचानक डाउन हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स काफ़ी परेशान नज़र आ रहे है, लोगो लगातार गूगल पे इसका कारण सर्च कर रहे।
क्या हो सकता है कारण?
कंपनी का इस पर अब तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं।माना जा रहा है कि एक बग की वजह से ऐसा हो रहा है. इस बग की वजह से आप किसी सेलिब्रिटी का अकाउंट सर्च करेंगे तो उनके पूरे फॉलोवर्स दिख रहे हैं। लेकिन, प्रोफाइल ओपन करते ही ये नंबर 10 हजार से भी कम हो जाता है। वही कई लोग इसे हैक से जोड़कर भी देख रहे है।
अचानक घट गए फॉलोवर्स, मार्क जकरबर्ग के भी करोड़ों थे सिर्फ 9900 रह गए
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर लोगों के फॉलोवर्स अचानक कम हो गए हैं. जिन लोगों के पास लाखों फॉलोवर्स थे उनके फॉलोवर्स की संख्या कम होकर 10 हजार के करीब हो गई है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के फॉलोवर्स भी कम होकर 9,994 हो गए हैं।